logo

हाथरस : जिरौली में दो और मवेशियों में मिले लंपी के लक्षण पशुओं में फैल रही लंपी बीमारी के प्रकोप के मद्देनजर शनिवार क

हाथरस : जिरौली में दो और मवेशियों में मिले लंपी के लक्षण

पशुओं में फैल रही लंपी बीमारी के प्रकोप के मद्देनजर शनिवार को मंडलीय अपर निदेशक पशुपालन डॉ. राजेश सैनी ने गांव जिरौली का भ्रमण किया। गांव में दो और मवेशियों में लंपी के लक्षण मिले। एडी ने पूरे गांव में घूमकर बीमार पशुओं को एहतियाती दवा लगवाई और उनका हाल। पशुपालकों से कहा कि वह पशुओं के आसपास सफाई रखें और उनकी बेहतर देखभाल करें।
एडी को बताया गया कि गांव में अब तक 12 पशु लंपी बीमारी से सही हो चुके हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. केके गुप्ता व पशु चिकित्साधिकारी सासनी डॉ. सौरभ गुप्ता, पशुधन प्रसार अधिकारी नौजरपुर डॉ. आरके शर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी कौमरी दिनेश कुमार, पैरावेट हेमंत, अश्विनी, रिंकू, राकेश और नवेंद्र की टीम ने शनिवार को गांव में जाकर बीमारी से पीड़ित पशुओं का हाल जाना।
सीवीओ ने बताया कि सभी पशु अलग-अलग परिवारों के हैं। टीम ने पशुपालकों को सलाह दी कि बीमार पशुओं को अलग अलग रखें और उनको चारे-पानी की व्यवस्था अलग से करें। पशुओं के पास सफाई का विशेष ध्यान रखें। एडी ने बताया कि शनिवार को दो नये मामले मिले हैं। जिले में अब तक 30 पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं। इनमें से 12 पशुओं को उपचार के बाद स्वस्थ किया जा चुका है।

7
14691 views
  
1 shares